Services

ट्रांसपोर्ट
बिहार, झारखण्ड, ओड़िशा, छत्तीसगढ़, बंगाल, उत्तरप्रदेश में सड़क माध्यम से हैचरी से सीधा फार्म तक चुजो की सरल एवं सुरछित सप्लाई.

स्मार्ट फार्मिंग टिप्स
हम से जुड़े और अपनी फार्मिंग कौशल को स्मार्ट तरीके से आगे बढ़ाये, हम आपको टिप्स देंगे की कैसे स्मार्ट फार्मिंग कर के आप ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमा सकते है

फार्मिंग गाइड
हम अपने नए फार्मर भाइयों को फार्मिग में हर संभव मदत करने का प्रयास करते है, हम उनको चुजो की ब्रुडिंग से लेके माल तयार होने तक तथा मेडिकल सलाह भी देते है, समय समय पर हम उनसे संपर्क कर के उनके ग्रोथ की जानकारी लेते है.

रेडी बर्ड बेचने की टिप्स
नए फार्मरो की सब से बड़ी चुनौती और समस्या होती है अपना तयार माल बेचने की, हमारी टीम ऐसे फार्मरो को पूरी जानकारी देती है की कब उनको अपना तयार मुर्गा बेचना है, ग्राहक कब से ढूंढना है, रेडी बर्ड सेल की पूरी मैनेजमेंट हमारी टीम करवाती है ताकि उनको कोई समस्या ना हो और नुकसान उठाना ना पड़े.

सही चुजो की पहचान
फार्मर भाइयों की आज भी ये समस्या है की सही चुजो का चुनाव कैसे करें, कहा से चूजा ले, सही और स्वस्थ चुजो की पहचान कैसे करें, इन सारी समस्याओं का समाधान हमारी टीम करती है.

अंडो की प्रोडक्शन एवं मैनेजमेंट
अंडो की फार्मिंग से जुड़े फार्मर भाइयों को अंडो की गुणवत्ता बढ़ाने की जानकारी, ज्यादा प्रोडक्शन की जानकारी, हैच एग एवं टेबल एग के बारे में जानकारी, एग लाइफ तथा सम्पूर्ण एग स्टोरेज मैनेजमेंट की जानकारी हम प्रदान करते है

फार्म मैनेजमेंट
फार्मिंग में सब से ज्यादा जरुरी होता है फार्म का निर्माण तथा उसकी मैनेजमेंट इसलिए जो किसान भाई फार्मिंग से जुड़ना चाहते है उनको हम फार्म बनाने से लेके फार्मिंग करने तक सारी जानकारी मुफ्त में प्रदान करते है.